वाशिंगटन – अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान अघोषित युद्ध बंद करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वह काबुल से यहां की हॉपकीन्स यूनिवर्सिटी के एडवांस इंटरनेशनल स्टडीज स्कूल में छात्रों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
राष्ट्रपति गनी ने कहा कि दोनों देशों के बीच जारी अघोषित युद्ध को पाकिस्तान बंद करें। अपनी धरती से हमने पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों का कभी समर्थन नहीं किया क्योंकि हम पाकिस्तान के साथ सहयोग पूर्ण रिश्ते चाहते हैं। पाकिस्तान को अफगानिस्तान और तालिबान के बीच सीधी वार्ता का समर्थन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सहयोग के तौर पर अफगानिस्तान के पास पाकिस्तान को देने के लिए बहुत कुछ है। अगर अफगानिस्तान में शांति कायम होती है तो पाकिस्तान की सीधी पहुंच मध्य एशिया तक होगी। पाकिस्तान को आतंक के खात्मे के लिए अमेरिका, अफगानिस्तान और अन्य देशों के साथ सहमत होने की जरूरत है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दक्षिण एशिया रणनीति का एलान किया है उसी दिन से मैने पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। कई मुद्दों पर हमारी वार्ता भी हुई लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने किए वादों को हकीकत में बदले।