संसार

अमेरिका: कैलिफोर्निया अग्निकांड में 130 लोग अभी भी लापता

पैराडाइज – अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में पिछले हफ्ते हुए भीषण अग्निकांड में अभी भी 130 लोग लापता हैं, जबकि 59 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अधिकतर लोग बट काउंटी के पैराडाइज शहर के हैं। इस अग्निकांड में पैराडाइज शहर पूरी तरह से तबाह हो गया है।
बट काउंटी के शेरीफ कोरी होनेआ ने गुरुवार को बताया कि लापता लोगों की तलाश में 461 खोज और बचाव कर्मी और 22 काडवर कुत्तों की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण की गति को बढ़ा दिया गया है।
नेवाडा पहाड़ियों की तलहटी में बसा 27 हजार की आबादी वाला पैराडाइज शहर सेवानिवृत्त लोगों के बीच काफी मशहूर था इसलिए कई बुजुर्ग भी लापता हैं। प्रांतीय राजधानी सेक्रामेंटो से पैराडाइज 130 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है। कैलिफोर्निया के गर्वनर जेरी ब्राउन ने एक संवाददाता सम्मेलन में दुखी मन से कहा, ‘पैराडाइज को दोबारा बनाने की जरूरत है लेकिन हम इसे पहले जैसा नहीं बना पाएंगे।’

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × four =

Most Popular

To Top