खेल

वसीम अकरम के इस ट्वीट पर उनकी पत्नी शानेएरा ने दिया ऐसा जवाब, बोलती करा दी बंद

कराची – पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की पत्नी शानेएरा अकरम ने एक बार फिर अपने हालिया ट्वीट में साबित किया है कि वो किसी भी परिस्थिति का सबसे अच्छा जवाब दे सकती हैं। अबकी बार उन्होंने वसीम अकरम द्वारा किए गए एक ट्वीट का मजेदार जवाब दिया है। हालांकि इस ट्वीट में वो अकरम की परेशान का मज़ाक उड़ा रही हैं।
पूर्व दिग्गज़ तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया था। इस तस्वीर में पाकिस्तान के एक लोकल उर्दू अखबार ने गलती से कराची के मेयर वसीम अख्तर की जगह वसीम अकरम की फोटो को छाप दिया था। इसी तस्वीर को शेयर करते हुए वसीम अकरम ने ट्वीट किया था।
अकरम के इस ट्वीट पर उनकी पत्नी शानेएरा अकरम ने बिना वक्त जाया करते हुए चुटकी ली। शानेएरा ने मज़ाक करते हुए लिखा कि, तुम फिर से कराची के मेयर बन गए? आखिर पत्नियों को ही क्यों ये अंत में पता चलता है।
आपको बता दें कि अकरम और शानेएरा की शादी पांच साल पहले हुई थी और अब इनके तीन बच्चे हैं। एक इंटरव्यू में शानेएरा ने माना था कि वसीम अकरम ने अपने हंसमुख स्वाभाव से उनका दिल जीत लिया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seven + 11 =

Most Popular

To Top