व्यापार

राज्य में 15037085 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद

चंडीगढ़ – पंजाब में 13 नवंबर तक सरकारी एजेंसियाँ और निजी मिल मालिकों द्वारा 15037085 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है । इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजय में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे कुल धान में से 14944231 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 92854 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुकी है। प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 5213499 टन, मार्कफैड द्वारा 3438989 टन और पनसप द्वारा 3103932 टन धान की फ़सल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 1408622 टन और 1553977 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 225212 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen − 19 =

Most Popular

To Top