पुणे और नागपुर में इसी महीने शुरू होगी माकफैड के उत्पादों की बिक्री-सुखजिन्दर सिंह रंधावा
चंडीगढ़ – महाराष्ट्र के सहकारिता और टेक्सटाईल मंत्री श्री सुभाष जी देशमुख और पंजाब के सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा आज यहाँ सैक्टर 22 स्थित मार्कफैड बाज़ार में माहाफेड (महाराष्ट्र) के उत्पादों की बिक्री के लिए बनाऐ केंद्र का उद्घाटन किया गया। 65वें सर्व भारतीय सहकारिता सप्ताह के उद्घाटन के लिए पंजाब के सहकारिता मंत्री के आग्रह पर विशेष तौर पर आए श्री देशमुख ने कहा कि पंजाब और महाराष्ट्र दोनों राज्य कृषि प्रधान हैं जहाँ सहकारिता क्षेत्र का बहुत बड़ा रोल है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के सहकारिता क्षेत्र का आपसी सहयोग किसानों और कृषि के भले के लिए अहम योगदान डालेगा। उन्होंने कहा कि स. रंधावा का नेतृत्व में मार्कफैड के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा जुलाई माह में मुम्बई दौरा किया गया था जिस दौरान फ़ैसला किया गया था कि मार्कफैड और माहाफेड के उत्पाद एक दूसरे राज्य के बिक्री केन्द्रों पर बेचे जाया करेंगे। स रंधावा ने कहा कि पंजाब के लिए गौरव वाली बात है कि सहकारिता क्षेत्र में अग्रणीय राज्य महाराष्ट्र नइल् पंजाब के साथ मिल कर काम कर रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र के अपने हमरुतबा का पंजाब आने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया जिन्होंने उनका न्योता स्वीकार कर पंजाब का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने आगे बताया कि इस माह के अंत तक पुणे और नागपुर में मार्कफैड के उत्पादों के बिक्री केन्द्रों की शुरूआत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मार्कफैड के खाने वाले उत्पादों की पंजाब से बाहर बड़ी माँग है जिससे अब यह माँग पूरी हो जाएगी। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों द्वारा मार्कफैड बाज़ार का दौरा किया गया इस मौके पर महाराष्ट्र से सहकारिता मंत्री के साथ आए शागली के संसद मैंबर श्री संजय काका पाटिल, मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी डा. राजाराम दिघे और एम.सी.डी.सी. श्री मिलिन्द आकरे, मार्कफैड के प्रशासिनक निर्देशक श्री वरुण रूज़म और डिप्टी चीफ़ मैनेजर श्री संजीव माणकताला भी उपस्थित थे।
