मुंबई – बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल ही में अपनी बेटी सारा अली खान के साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे। इस दौरान दर्शकों को बाप-बेटी के बीच की बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा सारा भी अपनी पर्सनल लाइफ और लाइक्स डिसलाइक्स पर बात करती दिखीं। शो के प्रोमो वीडियो में करण जौहर ने सैफ से पूछा कि वे सारा के बॉयफ्रेंड से कौन-कौन से सवाल पूछना चाहेंगे। सैफ ने कहा पॉलिटिकल व्यूज के बारे में और ड्रग्स के बारे में।तीसरा सवाल करण ने सजेस्ट करते हुए कहा- मनी के बारे में पूछना भी एक अच्छा सवाल होगा।
इसके बाद सारा ने अपनी च्वाइस के बारे में बताया। उन्होंने कहा वे रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं पर उन्हें डेट नहीं करना चाहतीं। वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। सैफ ने पिछले सवाल को इसमें कनेक्ट करते हुए कहा- अगर आपके पास मनी है तो आप इसे (सारा) ले जा सकते हैं। इस पर सारा ने रिएक्ट करते हुए सैफ से कहा- ‘आपको ये सब बंद करना चाहिए। ये सब गलत है।’
इसके अलावा करण ने सैफ से करीना के बारे में भी सवाल किए। करण ने सैफ से करीना के फेमस जिम लुक के बारे में पूछा। सैफ ने कहा- जब करीना जिम के लिए निकलती हैं मैं बेडरूम में उनके जिम लुक का क्लोज अप लुक ले लेता हूं। सैफ ने कहा कि वे करीना को जिम जाते और जिम से आते वक्त चेक आउट करते हैं।
