हांगकांग ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट आज से शुरू, पी. वी. सिंधू भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी।
पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत आज से शुरू हो रहे हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। पिछले साल सिंधू को इस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। मौजूदा व्यस्त सत्र में सिंधू राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने में सफल रही। वह इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन के फाइनल में भी पहुंची। सिंधू अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड की निचाउन जिंदापोल से खेलेंगी।
पिछले साल सिंधु को फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग ने शिकस्त दी थी. और इस भारतीय खिलाड़ी को कड़े प्रतिद्वंद्वियों की मौजूदगी में एक बार फिर पोडियम पर जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. मौजूदा व्यस्त सत्र में सिंधु को राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वह इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन के फाइनल में भी पहुंची।
मौजूदा सत्र में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल की राह काफी मुश्किल है। उन्हें जापान की दूसरी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची के खिलाफ खेलना है। साइना को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पिछले महीने के डेनमार्क ओपन के फॉर्म को दोहराना होगा जहां वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थे। साइना ने ओडेंसे में दूसरे दौर में यामागुची को हराया था।
पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत पहले दौर में हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट से भिड़ेंगे और दूसरे दौर में उन्हें हमवतन एचएस प्रणय से भिड़ना पड़ सकता है। प्रणय अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन के खिलाफ करेंगे जिनके खिलाफ वह अब तक सिर्फ एक बार पिछले साल जापान ओपन में खेले हैं और जीत हासिल करने में सफल रहे।
इस साल स्विस ओपन और हैदराबाद ओपन के खिताब जीतने वाले समीर वर्मा पहले दौर में थाईलैंड के सुपान्यु अविहिंगसानोन के खिलाफ उतरेंगे। बी साई प्रणीत भी अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के ही खोसित फेतप्रदाब के खिलाफ करेंगे।
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पहले दौर में दुनिया की पूर्व नंबर एक और लंदन ओलिंपिक की रजत पदक विजेता मथियास बो और कार्स्टन मोगेनसन की डेनमार्क की जोड़ी से भिड़ना है। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी का सामना बोडिन इसारा और मनीपोंग जोंगजीत की थाईलैंड की जोड़ी से होगा।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की सामना मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी की जापान की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा। अश्विनी मिश्रित युगल में सात्विक के साथ मिलकर वैंग ची लिन और ली चिया सिन से भिड़ेंगी।