छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं, पहले दौर में 18 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में आज जिन सीटो पर पहले मतदान हो रहा है उसमें मोहल्ला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर , दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा शामिल है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान चल रहा है। इस चरण में राज्य के हिंसा प्रभावित आठ जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा इंतजामों के तहत करीब एक लाख सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। भारतीय वायुसेना और बीएसएफ के हेलिकॉप्टरों को भी काम पर लगाया गया है। राज्य में पहली बार ड्रोन से चुनाव की निगरानी की जा रही है। माओवादी हिंसा से प्रभावित दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम तीन बजे समाप्त हो जाएगा। अन्य क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पहले चरण में 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिन्हें चुनने के लिए कुल 16 लाख महिलाओं सहित राज्य के 31 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जिस विधानसभा क्षेत्र पर लोगों की सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी। वह है राजनंदगांव जहां से मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है।
छत्तीसगढ़ में आज जिन सीटो पर पहले मतदान हो रहा है उसमें मोहल्ला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर , दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा शामिल है।
छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है, जहां 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में कुल 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रथम चरण के लिए 4336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण में सबसे ज्यादा राजनांदगांव विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार हैंवहीं सबसे कम पांच उम्मीदवार बस्तर और कोंडागांव सीट पर हैं।
