प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में करीब तीन हज़ार करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इसमें 1,572 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के अलावा गंगा पर नवनिर्मित अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजना शामिल है. प्रधानमंत्री अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी पर निर्मित जलमार्ग टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह जलमार्ग विकास परियोजना के तहत विश्व बैंक की मदद से एनडब्लू-1 पर बनाए जा रहे चार मल्टीमॉडल टर्मिनलों में पहला टर्मिनल है. अन्य तीन टर्मिनल साहिबगंज, हल्दिया तथा गाजीपुर में निर्माणाधीन हैं. परियोजना के पूरा होने पर गंगा पर 1500-2000 डीडब्लूटी भारवहन क्षमता वाले जलपोतों का वाणिज्यिक संचालन संभव हो सकेगा.
इसके अलावा प्रधानमंत्री जिन सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें 16.55 किलोमीटर लंबी वाराणसी रिंग रोड के दूसरे चरण के अलावा 17.25 किलोमीटर लंबी बाबतपुर-वाराणसी रोड की फोर लेन शामिल है. बाबतपुर-वाराणसी रोड के चार लेन होने से वाराणसी एयरपोर्ट और वाराणसी शहर के बीच यातायात सुगम होगा ही, साथ ही साथ जौनपुर, सुल्तानपुर तथा लखनऊ जाने में भी आसानी होगी. दो आरओबी और एक फ्लाईओवर के साथ तैयार वाराणसी में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा अयोध्या-वाराणसी हाइवे के लिए बाईपास का काम करेगा. यानि इन वाहनों को वाराणसी शहर के बीच से होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सारनाथ आने-जाने वाले बौद्ध पर्यटकों के लिए भी यह रिंगरोड काफी राहतकारी साबित होने वाला है. इससे क्षेत्र में लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है.
