संसार

ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों से ट्रंप ने फिर जताई हमदर्दी

वाशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धैर्य के साथ ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे भारतीयों समेत उच्च कुशल पेशेवरों के प्रति फिर हमदर्दी जताई है। ट्रंप ने कहा कि इन लोगों ने सब कुछ बखूबी किया है और वे अमेरिका में दाखिल होने जा रहे हैं। उन्होंने हाल में एक चुनावी सभा में भी वर्षो से ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के प्रति सहानुभूति जताई थी।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब लैटिन अमेरिकी देशों होंडुरास, अल-सल्वाडोर और ग्वाटेमाला के करीब सात हजार शरणार्थियों का कारवां मेक्सिको के रास्ते अमेरिका की दक्षिणी सीमा की ओर बढ़ रहा है। सरकारी अनुमान के अनुसार, अमेरिका में स्थायी तौर पर बसने का वैध दर्जा पाने के लिए सालों से इंतजार कर रहे उच्च कुशल पेशेवरों में छह लाख से ज्यादा भारतीय हैं। इस दर्जे को ग्रीन कार्ड के तौर पर जाना जाता है। ट्रंप ने गुरुवार को अवैध आव्रजन मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘अवैध अप्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश देना उच्च कुशल पेशेवरों के साथ अन्याय होगा। इनमें से कुछ लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। ये लोग बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। हमें इनकी जरूरत है।’
पत्थरबाजी की तो शरणार्थियों पर सेना चलाएगी गोली
शरणार्थियों के प्रति सख्त रुख रखने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर शरणार्थियों ने सैनिकों पर पत्थर बरसाए तो सेना भी उन पर गोली चलाने से नहीं हिचकेगी। ट्रंप ने कहा, ‘मेक्सिको में शरणार्थियों द्वारा की जा रही पत्थरबाजी को देखकर हमने सेना को किसी भी तरह की कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अमेरिकी सीमा में प्रवेश से रोकने के दौरान अगर पत्थरबाजी की गई तो सेना को उन पर गोली भी चलानी पड़ सकती है। उम्मीद करता हूं कि अमेरिकी सेना को ऐसी परिस्थिति का सामना ना करना पड़े।’

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × 2 =

Most Popular

To Top