कोलकाता – नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (एनएससीबीआइ) हवाईअड्डे पर बुधवार देर रात पानी से भरा टैंकर उड़ान के लिए तैयार कतर एयरवेज के विमान से टकरा गया। हालांकि विमान में सवार सभी 103 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बुधवार देर रात 1:52 बजे कतर एयरवेज का विमान संख्या क्यूआर541 कोलकाता एयरपोर्ट से दोहा के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था। सभी यात्री सवार हो चुके थे। तभी पानी से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर विमान के निचले हिस्से से टकरा गया।
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और एयरपोर्ट प्रबंधन अविलंब मौके पर पहुंच गए और विमान में सवार क्रू मेंबर समेत सभी 103 यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। इसके बाद टैंकर को विमान के नीचे से निकाल कर अलग किया गया और क्षतिग्रस्त विमान को रनवे से दूर ले जाया गया। वहीं वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
ब्रेक फेल होने की आशंका
सूत्रों की मानें तो टैंकर चालक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। लेकिन स्पष्ट खुलासा नहीं किया है। हालांकि चालक ने कहा कि वाहन में ब्रेक नहीं लगने के कारण यह हादसा हुआ। लेकिन वह गलत रूट पर तेज गति से गाड़ी चलाने का कारण नहीं बता सका।
टैंकर चालक निलंबित, जांच के निर्देश
शुरुआती जांच के बाद चालक की गलती सामने आई है। सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो वाहनों की गति और रूट निर्धारित है। इसके बावजूद टैंकर गलत रूट पर तेज गति से कैसे आया यह जांच का विषय है। वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक को निलंबित कर दिया गया है। डायरेक्टर ऑफ सिविल एवियेशन की ओर से घटना की जांच का आदेश दिया गया है।