श्रीलंका में नए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया, स्पीकर कारू जयसूर्या ने आगे की कार्यवाही पर बातचीत के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना पर संसद का सत्र पहले बुलाने का दबाव।
श्रीलंका में नए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों ने कल शपथ ग्रहण ली। जबकि संसद का सत्र बुलाए जाने के मामले में अब भी अनिश्चितता बनी हुई है। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरिसेना ने दो कैबिनेट स्तर के मंत्रियों और राज्य तथा उपमंत्रियों को शपथ दिलाई।
इस बीच, अगले सप्ताह संसद सत्र बुलाए जाने के मामले में अभी तक कोई अंतिम बात नहीं कही गई है। संसद के अध्यक्ष कारू जयसूर्या ने आगे की कार्रवाई पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है।