जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में अज्ञात बंदूकधारियों ने भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मारकर की हत्या, किश्तवाड़ और उससे सटे इलाकों में धारा 144 लागू, बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान जारी।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में कल शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई को अज्ञात हमलावरों ने गोलीमार कर हत्या कर दी। एक अज्ञात हमलावर ने अनिल परिहार पर गोलियों की बैछार कर दी जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद अनिल परिहार के भाई अजीत परिहार को भी गोली लगी वो गंभीर रूप से घायल गए बाद में उनकी भी मौत हो गई।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उनके भाई की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी नेता और उनके भाई की हत्या पर दुख एवं हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कानून के हवाले करने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
![](https://dinkarnews.com/wp-content/uploads/2018/07/dinkar-7.png)