असम के तिनसुकिया जिले में संदिग्ध उल्फा आतंकियों ने पांच नागरिकों की हत्या की, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा की है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश।
असम के तिनसुकिया में संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने 5 लोगों की हत्या कर दी है। उल्फा उग्रवादियों ने इन्हें अगवा करके गोली मारी थी। गुरुवार शाम को करीब पौने आठ बजे हुए हमले में उग्रवादियों ने छह युवाओं को उगुवा कर लिया था. इसके बाद उग्रवादी इन युवाओं को ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गए और उन्हें गोली मार दी.
इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह और असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल ने इस घटना की निंदा की। मुख्यमंत्री ने पुलिस को दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।