लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह जीओसी-इन-सी वेस्टर्न कमान ने छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का आह्वान किया
चंडीगढ़ – छात्रों, एनसीसी कैडेटों और ग्रामीण युवाओं को सहासिक खेलों के प्रति उत्साहित करने आज पटियाला पोलो और राइडिंग क्लब में विशेष रूप से लाया गया ताकि वे पश्चिमी कमान पोलो चैलेंज कप का दर्शक के रूप में हिस्सा बन सके और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन की ओर से देखा गया सपना साकार हो सके कि पंजाब का युवा अधिक से अधिक सशस्त्र बलों में शामिल हों और चुनौती पूर्ण खेलों में बढ़ चढक़र भाग लें। पटियाला चार्जर्स और पटियाला रैडर्स के बीच हुई इस कांटे की टक्कर का युवा दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। यह मैच दिसम्बर में होने वाले दूसरे सैन्य साहित्य समारोह की अग्रिम गतिविधि के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह जीओसी-इन-सी वेस्टर्न कमान इस समारोह के मुख्य अतिथि थे जबकि राज्य के मुख्यमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) टीएस शेरगिल ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर श्री शेरगिल ने कहा कि सैन्य साहित्य समारोह पंजाब सरकार, भारतीय सैना और चंडीगढ़ प्रशासन की संयुक्त पहल है, जिसे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के नेतृत्व में भारतीय सेना के सहयोग से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के पोलो मैच ने सैन्य साहित्य समारोह के दूसरे संस्करण के लिए बेहतर ढ़ंग से मंच तैयार किया है। अर्जुन पुरस्कार विजेता और विश्व कप में भाग ले चुके पोलो खिलाड़ी कर्नल रवि राठौर के नेतृत्व में पटियाला रैडर्स मैच के सभी चार चक्करों के दौरान अपने प्रतिस्पर्धी पर हावी रहे और मैच 4-3 से जीत लिया। दोनों टीमें पहले दो चक्करों में 3-3 से बराबरी पर रही लेकिन तीसरे चक्कर में कर्नल रवि राठौड़ ने ना केवल चौथा गोल किया अपितु अंतम दो चक्करों में पटियाला चार्जर पर लगातार दबाब बनाए रखते हुए उनके हर संभव प्रयास को रोके रखा। पहले अर्ध में पटियाला रैडर्स ने कर्नल रवि द्वारा किए गए पहले दो गोल की सहायता से खेल पर अपने पक्ष में नियंत्रण रखा लेकिन दूसरे चक्कर (राउंड) में दोनों टीमों ने 3-3 गोल कर बराबरी पर रही। इस समय तक कर्नल रवि राठौड़, पटियाला रेडर्स के स्टार खिलाड़ी रहे उन्होंने दो गोल किए जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल एएस समंत्रय ने तीसरा गोल किया। दूसरा चक्कर समाप्त होने तक, कर्नल एनएस संधू के नेतृत्व में पटियाला चार्जर्स ने दो गोल किए जबकि तीसरा गोल कमोडोर एपी सिंह ने किया लेकिन आखिरीे दो चक्कर में पटियाला चार्जर्स कोई गोल नहीं कर सका। जिसके चलते पटियाला रैडर्स मैच जीत गया। दूसरी ओर पटियाला एविएशन परिसर में आयोजित किए गए एयर शो में रोमांचक एयरोबेटिक कौशल का प्रदर्शन वरिष्ठ प्रशिक्षक कैप्टन मलकीत सिंह ने किया, विभिन्न प्रकार के एयरक्राफ्टों पर 10,000 घंटे उडऩे का अनुभव रखने वाले कैप्टन मलकीत सिंह सिंगल और मल्टी-इंजन दोनों प्रकार का अनुभव रखते हैं। आज उन्होंने एकाधिक युद्धाभ्यास प्रदर्षित किए जिनमें लो पास सहित जमीन के बिलकुल नजदीक से हवाई जहाज को उड़ाया। इसी तरह उन्होंने 1500 फुट पर उड़ते हुए सपाइरल तकनीक का भी प्रदर्शन किया जिसमें उनका सेसना 172 विमान एकदम से घूमता हुआ जमीन के स्तर तक गोता लगाता हुआ नीचे आता है। पायलट के जमीन के सतह से एकदम से ऊपर उठने को दर्शकों ने अपनी सीटों से उठकर ताली बजाते हुए सराहा। शो की शुरुआत में सुबेदार राकेश कुमार के नेतृत्व में मिलिट्री बैंड देशों के सरताज भारत की धुन के साथ हुई जिसने इस समारोह का समां बांध दिया। पटियाला चार्जर्स टीम में दाफदार रामवीर सिंह, कर्नल नकुल यादव, कमाडोर एपी सिंह कर्नल एनएस संधू टीम की बैक के रूप में शामिल हुए हैं। जबकि पटियाला रैडर्स की टीम में मेजर नरेंद्र कुमार, कैप्टन अनंत राजपुरोहित, लेफ्टिनेंट कर्नल ए सामंत्रे और कर्नल रवि राठौड़ टीम की बैक के रूप में शामिल हुए। लेफ्टिनेंट जनरल बलबीर संधू (सेवानिवृत्त) और लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज दीवान (सेवानिवृत्त) अंपायर और मेजर जनरल एनएस राजपुोहित ने प्रभावी रूप से रेफरी की तकनीकी जिम्मेदारी निभाई। मैच में बैस्ट पौनी का पुरस्कार पटियाला चजर्स के कर्नल एनएस संधू की मसाया को मिला। पीपीएस नाभा के छात्रों और 61 कैवेलरी के जवानों ने अपने घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें स्टेंडिंग सैल्यूट लांस पैग, ट्रिपल टैंट पैगिंग, इंडियन फाईल, हैंकी पिकिंग, ट्रिक टैंट पैगिंग और डेकोट शूटिंग शामिल रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थिती दर्ज करवाने वालों में पटियाला के सांसद धर्मवीर गांधी, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत बलजीत सिंह, सारागढ़ी फाउंडेशन से हरबिंदर सिंह, मेजर जनरल सेवानिवृत संजीव वर्मा, मेजर जनरल सेवानिवृत मनजीत सिंह संधू, मेजर जनरल सेवानिवृत टीपीएस वड़ैच मेजर जनरल सेवानिवृत गगनजीत सिंह, आईजी एएस राय, डीसी कुमार अमित, डीसी फतेहगढ़ साहिब शिवुलर सिंह ढिल्लों, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, कर्नल पीएस ग्रेवाल, अमरजंग सिंह सिद्धू, एडीसी विकास पुनमदीप कौर, आईएएस राहुल सिंधु, एसीजी नमन माडक़न, पार्षद छात्र व एनसीसी कैडेट शामिल हैं।