चंडीगढ़ – पंजाब में 27 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 7620555 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे कुल 7620555 मीट्रिक टन धान में से 7558016 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 62539 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है। प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 2562966 टन, मार्कफैड द्वारा 1774974 टन और पनसप द्वारा 1522675 टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडगरेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 765549 टन और 790766 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गयी है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा 141086 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
