कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, सिद्धू, धर्मसोत और सरकारिया ने ज़ख्मियों का पूछा हालचाल
चंडीगढ – पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों श्री ब्रह्म मोहिंद्रा, स. नवजोत सिंह सिद्धू, स. साधु सिंह धर्मसोत और स. सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने आज अमृतसर के पाँच अस्पतालों में जाकर रेल हादसे के ज़ख्मियों का हाल-चाल पूछा और उनको सरकार द्वारा 50 -50 हज़ार रुपए की सहायता राशि के चैक दिए। जि़क्रयोग्य है कि दशहरे की शाम अमृतसर में हुऐ रेल हादसे में 58 व्यक्तियों की मौत हो गई और 38 ज़ख्मी हो गए थे, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस मौके पर सिवल अस्पताल अमृतसर और गुरू नानक अस्पताल द्वारा दाखि़ल मरीजों की की गई देखभाल और इलाज से खुश होकर स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों के काम आने वाली मशीनरी खरीदने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने अपने ऐच्छिक फंड में से 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान करते हुए कहा कि कोई भी मरीज़ इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए और हरेक मरीज़ को पूरी तरह तंदुरूस्त होने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी दी जाये। उन्होंने उक्त अस्पतालों के डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ द्वारा संकट के इस समय में दी गई सेवाओं पर संतुष्टी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा जहाँ पीडि़त परिवारों के पुर्नवास की हिदायतें जारी की गई हैं, वहींं ज़ख्मियों के इलाज में किसी तरह की कमी न रहने के लिए भी कहा गया है। श्री मोहिंद्रा ने कहा कि ज़ख्मियों का इलाज मैडीकल ज़रूरत पूरी होने तक जारी रहना चाहिए, चाहे उसके लिए कितना भी समय या पैसा क्यों न लगे। उन्होंने डाक्टरों को भी हिदायत की कि वह उक्त मरीजों का ध्यान रखेें और हर ज़रूरत पूरी करें। उन्होंने अमृतसर निगम द्वारा पीडि़त परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने के किये ऐलान पर संतुष्टी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह इनका जीवन निर्वाह करने में सहायक होगा। स. सरकारिया ने इस मौके पर पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर रेल हादसे के पीडि़तों की सार लेने के लिए किये विशेष यत्नों पर संतुष्टी जाहिर की और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया, जिन्होंने न केवल अस्पतालों में जाकर मरीजों का हाल पूछा, बल्कि मृतक और ज़ख्मी व्यक्तियों को आर्थिक मदद देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उक्त पीडि़त परिवार उनके परिवार का हिस्सा हैं और मैं इनके बच्चों की पढ़ाई और बुजर्ग़ों की देखभाल में कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर श्री रवीन्द्र सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर श्री रमन बख्शी, सिविल सर्जन डा. हरदीप सिंह घई, एसडीएम श्री राजेश शर्मा, सहायक कमिशनर श्री शिवराज सिंह बल्ल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
