संसार

पाक पीएम इमरान खान पर बरसी उनकी पूर्व पत्नी, लगाया गंभीर आरोप

लंदन – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी व ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। इस समय देश को सेना चला रही है। उन्होंने कहा कि यह किस प्रकार का लोकतंत्र है, जहां लोगों से बिना पूछे और बिना संसद को विश्वास में लिए निर्णय लिए जा रहे हैं। यह तो लोकतंत्र नहीं है। मुझे लगता है कि उन्हें ये मान लेना चाहिए कि पाकिस्तान में खुलेआम सेना शासन कर रही है।
रेहम खान ने पाकिस्तान के ऊपर मंडरा रहे आर्थिक संकट के मुद्दे पर पूर्व पति इमरान खान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुजर रहा है। पीएम अरब जाते हैं और खुलकर पाकिस्तान की स्थिति के बारे चर्चा करते हैं और कहते हैं कि उनके देश के पास पैसे नहीं हैं।
मेरा मानना है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह व्यवसाय करता हो या निवेशक हो, एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का अपमान नहीं करेगा। पत्रकार रेहम ने कहा कि जिस तरह भीख के जरिये हमें फंड मिले हैं और जिन शर्तों पर मिला है, उसके बारे में संसद में चर्चा की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते बुधवार को एक सार्वजनिक सभा में नकदी की तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए सऊदी अरब का शुक्रिया अदा किया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × one =

Most Popular

To Top