प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित सिओल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया, अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सुधार, वैश्विक आर्थिक वृद्धि और अमीरों और गरीबों के बीच सामाजिक और आर्थिक असमानता को कम करने में पीएम के योगदान के लिए किया गया चयन।
सियोल शांति पुरस्कार समिति ने वर्ष 2018 का सियोल शांति पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देने का फैसला किया है। समिति ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सुधार, वैश्विक आर्थिक वृद्धि, भारत के मानव विकास में तेजी लाने और भ्रष्टाचार रोधी तथा सामाजिक एकीकरण प्रयासों के जरिए लोकतंत्र विकसित करने के पीएम मोदी के प्रयासों को देखते हुए यह फैसला किया है। पुरस्कार समिति ने स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि में काफी सहयोग रहा है।
अमीरों और गरीबों के बीच सामाजिक और आर्थिक असमानता को कम करने का श्रेय ‘मोदीनोमिक्स’ को जाता है। समिति ने भ्रष्टाचार रोधी उपायों और नोटबंदी के माध्यम से स्वच्छ तथा पारदर्शी सरकार चलाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की है। समिति ने मोदी सिद्धांत और एक्ट ईस्ट पोलिसी के तहत विश्व के देशों के साथ सकारात्मक विदेश नीति के माध्यम से क्षेत्रीय और वैश्विक शांति स्थापित करने के प्रति प्रधानमंत्री के योगदान की भी प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 14वें व्यक्ति हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 2018 के सियोल शांति पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चयन पर खुशी जताते हुए ट्वीट कर कहा कि ये130 करोड़ भारतीयों के लिए खुशी और गर्व का विषय है, क्यों कि पुरस्कार समिति ने भी प्रधानमंत्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय सहयोग में बढ़ावा देने और वैश्विक आर्थिक विकास में वृद्धि के प्रयासों को माना है।
