अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार संधि से हटने का फैसला किया है.
पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इस संधि पर 1987 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने हस्ताक्षर किए थे.
अमेरिका का आरोप है कि रूस ने अमेरिका के पश्चिमी हिस्से के करीब स्थित पूर्व सोवियत राज्यों को डराने के लिए परमाणु हथियार तैनात किए, जो कि संधि का उल्लंघन है.
