व्यापार

राज्य में 3486102 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद

चंडीगढ़ – पंजाब में 20 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 3486102 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में खऱीदे कुल 3486102 मीट्रिक टन धान में से 3441230 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 44872 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है।
प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 1127884 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 829041 टन और पनसप द्वारा 705969 टन धान खरीदा गया है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन और पंजाब एग्रो फूडग्रेन्ज़ कार्पोरेशन द्वारा क्रमवार 345310 मीट्रिक टन और 367609 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 65417 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − seven =

Most Popular

To Top