नई दिल्ली। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 4 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस टीम में मयंक अग्रवाल को पहली बार भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। मयंक पिछले काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और यही वजह है कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला और चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका दिया। मयंक अग्रवाल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज़ है जो भारतीय क्रिकेट का कोई भी दिग्गज़ खिलाड़ी नहीं बना सका है। मयंक अग्रवाल एक मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सरीखे दिग्गज़ खिलाड़ियों से भी काफी आगे हैं।
