पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर रेल दुर्घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश, रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अमृतसर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का किया दौरा।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में हुए रेल हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिए और जांच की रिपोर्ट 4 हफ्ते के अंदर आने की बात कही है। अमरिंदर सिंह ने बताया कि ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के लिए 3 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। साथ ही प्रदेश में आज एक दिन के शोक का ऐलान किया है। राज्य में सभी स्कूल, शिक्षण संस्थान और कार्यालय बंद है।
