तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। वे चोटग्रस्त गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे। शार्दुल ठाकुर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसमें वह चोटग्रस्त हो गए थे।
