चंडीगढ़ – पंजाब में 8 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 201593.5 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में खऱीदे गए कुल 201593.5 मीट्रिक टन धान में से 187841.5 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों की तरफ से जबकि 13752 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है। प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 50631 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 48419.5 टन और पनसप द्वारा 42957 टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन और पंजाब एग्रो फूडग्रेेनज़ कार्पोरशन द्वारा क्रमवार 20497 मीट्रिक टन और 24764 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 573 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
