चंडीगढ़ – पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज जि़ला जेल बरनाला में तैनात जेल वार्डर हरमनप्रीत सिंह को 17,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त जेल वार्डर को शिकायतकर्ता मेजर सिंह निवासी गांव सैदोके, मोगा की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसका पुत्र जो कि बरनाला जेल में 20 वर्ष की कैद काट रहा है और 34 दिनों की मंज़ूरशुदा छुट्टी काटने के लिए घर आया और बीमार हो गया। मैडीकल सर्टिफिकेट के आधार पर छुट्टी में वृद्धि करने के बदले उक्त जेल वार्डर 20,000 रुपए की माँग कर रहा है और सौदा 17,000 रुपए में तय हुआ है। विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी जेल वार्डर को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 17,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओंं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।