भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में किया प्रवेश, फाइनल में मालदीव से होगा मुकाबला. सैफ चैम्पियनशिप फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मनवीर सिंह ने भारत के लिए दो गोल किए वही सुमित पस्सी ने तीसरा गोलकर जीत सुनिश्चित की। फाइनल में भारत की मालदीव से भिड़ंत होगी।