मध्यप्रदेश

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा केरल सहायतार्थ एक माह का वेतन देने की घोषणा

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने केरल में गत माह आयी भीषण बाढ़ त्रासदी से प्रभावितों की सहायता के लिए रीवा जिले में एकत्र की गयी राहत सामग्री की वाहन को आज हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा भी की।

रीवा जिले से 8,75,700 रुपये नगद धनराशि के अतिरिक्त 950 नग हांडी, 1060 बेडसीट, 100 बाक्स मिल्क टोस्ट, 900 नग मैट, 900 पीस मच्छर नाशक मैट, 1000 पीस साडियाँ, 1000 नग चाय पैकेट, 1000 मिल्क पाउण्डर पैकेट, 1000 पैकेट काफी, 150 नेपकिन के अतिरिक्त अग्रसेन बुकडिपो द्वारा प्रदत्त 10,000 कापी भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये भेजी गयी। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता तथा अध्यक्ष नगर निगम श्री सतीश सोनी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × five =

Most Popular

To Top