मनोरंजन

8 साल में 28 फिल्में और 2259 करोड़ का बिजनेस, इसीलिए अक्षय कुमार को कहते हैं बॉलीवुड की हिट मशीन

अक्षय कुमार की फिल्में करने की रफ्तार को देखें तो इस मामले में वह बॉलीवुड के चोटी के तीनों खान से कई आगे खड़े नजर आते हैं। अक्षय साल भर में 2 से 3 फिल्में करते हैं और कई दफा तो यह संख्या 4 तक पहुंच जाती है। 2010 के बाद ‘नाम शबाना’ को छोड़ दें तो अक्षय कुमार ने कुल 28 फिल्में की हैं।
हाउसफुल: 75.62 करोड़ रुपये
खट्टा मीठा: 38.66 करोड़ रुपये
एक्शन रीप्ले: 29.06 करोड़ रुपये
तीस मार खां: 60.91 करोड़ रुपये
पटियाला हाउस: 31.16 करोड़ रुपये
थैंक यू: 46.57 करोड़ रुपये
देसी ब्वॉयज: 42.40 करोड़ रुपये
हाउसफुल 2: 106.00 करोड़ रुपये
राउड़ी राठौड: 133.25 करोड़ रुपये
जोकर: 22.51 करोड़ रुपये
ओएमजी: ओह माय गॉड: 81.46 करोड़ रुपये
खिलाड़ी 786: 70.00 करोड़ रुपये
स्पेशल 26: 66.08 करोड़ रुपये
वंस अपॉन ए टाइम मुंबई दोबारा: 61.00 करोड़ रुपये
बॉस: 54.15 करोड़ रुपये
हॉलिडे: 112.45 करोड़ रुपये
एंटरटेनमेंट: 72.02 करोड़ रुपये
बेबी: 95.56 करोड़ रुपये
गब्बर इज बैक: 87.55 करोड़ रुपये
ब्रदर्स: 82.47 करोड़ रुपये
सिंह इज ब्लिंग: 89.95 करोड़ रुपये
एयरलिफ्ट: 128.1 करोड़ रुपये
हाउसफुल 3: 109.14 करोड़ रुपये
रुस्तम: 127.49 करोड़ रुपये
जॉली एलएलबी 2: 117.00 करोड़ रुपये
टॉयलेट: एक प्रेम कथा: 134.22 करोड़ रुपये
पैडमैन: 81.82 करोड़ रुपये
गोल्ड: 104.05 करोड़ रुपये
कुल: Rs 2259.65 करोड़ रुपये
बहरहाल, खिलाड़ी कुमार को उनके बर्थडे पर हम शुभकामनाएं देते हुए यही कह सकते हैं कि उनका सफर जारी रहे और आॅडियंस का एंटरटेनमेंट बरकरार रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

14 + nine =

Most Popular

To Top