व्यापार

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 38326 पर

नई दिल्ली सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 38326 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 28 अंक की कमजोरी के साथ 11560 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट कोटक बैंक और येस बैंक के शेयर्स में है। कोटक बैंक के शेयर्स 1.38 फीसद की गिरावट के साथ 1230 के स्टर पर और येस बैंक 2.01 फीसद की कमजोरी के साथ 316.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.08 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का प्रमुख सूचकांक निक्केई 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 22349 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 2685 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.01 फीसद की कमजोरी के साथ 26700 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 2286 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 25916 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 2871 के स्तर पर और नैस्डैक500 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 7902 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

14 − two =

Most Popular

To Top