भारत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया यूपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

देश के पहाड़ी इलाको में हो रही भारी बारिश की वजह से मैदानी राज्यों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिसके चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। तमाम राज्य सरकारें और राहत एजंसियां राहत कार्यों में लगी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में आने वाले समय में बारिश का अनुमान जताया है। उत्तराखंड में हुई भारी बारिश का असर उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के रूप में दिख रहा है। प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में वर्षा से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। 1 सितंबर से राज्‍य में वर्षा-जनित मौतों की संख्‍या बढ़कर अब 58 हो गई है। उत्‍तर प्रदेश राहत आयुक्‍त ने एक बयान में कहा कि बारिश के कारण फैजाबाद में तीन व्‍यक्ति मारे गए और उन्‍नाव में दो व्‍यक्तियों की मृत्‍यु हुई. ओरैया, हरदोई, मेरठ और एटा में एक-एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त बस्ती जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। बस्ती के दुगौलिया में उन्होंने प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री भी बांटी। योगी ने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता से पीड़ितों की मदद कर रही है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश के हरदोई जिले में दीवार गिरने की घटनाओ में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हुए हैं, वहीं आकाशीय बिजली से 2 किसानों की मौत हो गई और एक शख्स घायल है। इस तरह कुल 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं। झारखंड में विगत 24 घंटे से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने की वजह से रांची सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई, बिरसा मुण्डा मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान रांची समेत राज्य के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं एक-दो स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है। यदि यह स्ट्रांग रहा तो तेज बारिश हो सकती है। गुरुवार सुबह राजधानी भोपाल सहित राज्‍य के कई हिस्‍सों में हल्‍की बौछारें पड़ीं। यह क्रम दोपहर तक चलता रहा, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊ में अनेक स्थानों पर और गढ़वाल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, मंडी और बिलासपुर में गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है, वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fifteen − one =

Most Popular

To Top