व्यापार

बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 38,142 पर

नई दिल्ली – शुरुआती मिनटों में गिरावट दर्ज कराने के बाद दिन के 10 बजे शेयर बाजार में तेजी लौटी। इस समय बीएसई का सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ 38,142 पर और एनएसई के निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 11,505 पर करोबार करता देखा गया। आज शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलने के कुछ ही सेकेंड बाद सेंसेक्स जो कि 145 अंकों की बढ़त के साथ 38,163 पर कारोबार कर रहा था वो टूटकर 92 अंकों की बढ़त के साथ 38,111 पर आ गया। हालांकि निफ्टी ने थोड़ी तेजी दिखाई। 11,476 पर सपाट खुला निफ्टी 6.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,483 पर आ गया। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 36 हरे निशान और 14 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप और स्मालकैप शेयर्स की बात करें तो मिडकैप 0.39 फीसद की तेजी के साथ और स्मालकैप भी 0.39 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

फाइनेंस और आईटी में तेज गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंस सर्विस में 0.02 फीसद की गिरावट और आईटी में 0.52 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी ऑटो 0.22 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.26 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.63 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.46 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 1.72 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

8 + three =

Most Popular

To Top