डेढ़ करोड़ रुपए का पहला इनाम मनोज कुमार का निकला
जि़ला संगरूर निवासी ने इनामी टिकट का दावा फार्म करवाया जमा
चंडीगढ़,
पंजाब सरकार की लॉटरी ’राखी बंपर-2018’ ने जि़ला संगरूर के गाँव मंडवी के एक दैनिक वेतन भोगी को ’करोड़पति’ बना दिया है। 29 अगस्त को निकाले गए ड्रा में डेढ़ -डेढ़ करोड़ रुपए के पहले दो इनामों में से टिकट नंबर बी-660446 जि़ला संगरूर निवासी मनोज कुमार पुत्र हवा राम ने खऱीदी थी। जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि मनोज कुमार ने आज लॉटरी विभाग के डायरैक्टर टी.पी.एस फुलका को मिलकर अपनी इनामी टिकट का दावा किया और टिकट दस्तावेज़ों सहित विभाग के दफ़्तर में जमा करवाई। श्री फुलका ने भरोसा दिया कि इनामी राशि की अदायगी जल्द कर दी जायेगी। मनोज ने बताया कि वह एक दैनिक वेतन भोगी मज़दूर है और उसने टिकट भी उधार पैसे लेकर जि़ला संगरूर के एक डाकघर से खऱीदी थी। डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम जीतने पर मनोज ने अत्यधिक ख़ुशी ज़ाहिर की। उसने पंजाब सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से निकाले जा रहे लॉटरी ड्रा पर भरोसा जताते हुए कहा कि उसे बिल्कुल भी आशा नहीं थी कि वह इस तरह से करोड़पति बन जायेगा। मनोज ने कहा कि इस इनामी राशि से अब उसकी कई वित्तीय मुश्किलों से छुटकारा हो जायेगा।
