पंजाब

मिशन तंदुरुस्त पंजाब को मिली और मज़बूती

चंडीगढ़,
पंजाब सरकार के प्रमुख प्रोग्राम ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ को और मज़बूती प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जि़ला स्तर पर कमेटियों के गठन को मंज़ूरी दे दी है। यह जानकारी मिशन तंदुरुस्त पंजाब के डायरैक्टर श्री के.एस. पन्नू ने दी। इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री पन्नू ने बताया कि पर्यावरण विभाग द्वारा पहले ही यह मिशन राज्य स्तर पर चलाया जा चुका है और मिशन डायरैक्टर भी नियुक्त किया जा चुका है। इस मिशन को अब और मज़बूती देने और कामयाब बनाने के लिए इसे जि़ला स्तर पर भी इसी तजऱ् पर लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पंजाब जोकि तंदुरुस्त पंजाब मिशन के चेयरमैन भी हैं के द्वारा इस मिशन के लिए जि़ला स्तरीय कमेटियों को नोटीफाई करने के लिए मंज़ूरी दे दी गई है, जिसके अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर इन कमेटियों के चेयरमैन और डिप्टी इक्नॉमिक और स्टैटिस्टिकल ऐडवाईजऱ बतौर कनवीनर/कोऑर्डीनेटर के तौर पर कार्य निभाएंगे। पंजाब सरकार के विज्ञान प्रौद्यौगिकी और पर्यावरण विभाग द्वारा इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। डिप्टी कमिश्नर की निगरानी में कोऑर्डीनेटर अपने मौजूदा स्टाफ के सहयोग और आपसी तालमेल के साथ तंदुरुस्त पंजाब मिशन की मीटिंगों और गतिविधियों को जि़ला स्तर पर कार्यशील बनाएंगे। वह (कोऑर्डीनेटर) जि़ला स्तर पर इस मिशन से सम्बन्धित  प्राप्तियों और गतिविधियों का जायज़ा लेने, निरीक्षण करने और सम्बन्धित जि़ले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने में सहायता करेंगे।
तंदुरुस्त पंजाब मिशन की जि़ला स्तरीय कमेटी (डी.एल.सी.) में शामिल होने वाले जि़ला अफसरों में मुख्य खेतीबाड़ी अफ़सर, डिप्टी डायरैक्टर बाग़बानी, सिविल सर्जन, फूड सेफ्टी कमिश्नरेट के अफ़सर, ग्रामीण जलापूर्ति और स्वच्छता के कार्यकारी इंजीनियर, डिप्टी डायरैक्टर, स्थानीय निकाय/कमिश्नर नगर निगम / सम्बन्धित कमेटी के कार्यकारी अफ़सर, कार्यकारी अफ़सर, पी.पी.सी.बी., मंडलीय वन अधिकारी, सहायक डायरैक्टर, खेल /युवा कल्याण, जि़ला विकास और पंचायत अफ़सर, डिप्टी रजिस्ट्रार, सहकारी सभाएं, डिप्टी डायरैक्टर, डेयरी विकास, सचिव, क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, सुपरिडेंट ऑफ पुलिस (ट्रैफिक़), डिप्टी इक्नॉमिक और स्टैटिस्टिकल ऐडवाईजऱ (कनवीनर), जि़ला लोक संपर्क अधिकारी और जि़ला प्रोजैक्ट अफ़सर, आई.सी.डी.पी., जि़ला शिक्षा अफ़सर (एलिमेंट्री) और जि़ला शिक्षा अफ़सर (सेकंड्री) मौजूद हैं। इसके साथ साथ डिप्टी कमिश्नर अन्य अफसरों या व्यक्तियों या तंदुरुस्त पंजाब मिशन के उद्देश्य की पूर्ति में सहयोग देने वाले किसी भी एनजीओ को भी कमेटियों में शामिल करने के लिए समर्थ हैं।
यह कमेटी हरेक महीने के पहले हफ्ते में विभिन्न विभागों की तरफ से मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु उठाए गए कदमों और प्रयासों का मुल्यांकन करने के लिए मीटिंग करेगी और मिशन की कामयाबी के लिए सम्बन्धित महीने की योजनाएँ बनायेगी। यहाँ यह बताना लाजि़मी है कि तीन महीने पहले तंदुरुस्त पंजाब मिशन की शुरुआत राज्य के लोगों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन, साफ़ हवा, पानी और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इस संबंधी गतिविधियां ज़ोरों पर हैं और जि़ला स्तर पर बनने वाली इन कमेटियों के साथ डिप्टी कमिश्नर सम्बन्धित जि़ले की ज़मीनी दशा के अनुसार इसमें बदलाव कर सकेंगे, जिससे तंदुरुस्त पंजाब मिशन को और प्रोत्साहन मिलेगा।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × five =

Most Popular

To Top