पंजाब

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा नितिन गडकरी के साथ मुलाकात

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैसवे को जल्द मंजूरी देने की मांग
नई दिल्ली,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्रीय परिवहन और जहाजऱानी मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैसवे प्रोजैक्ट में तेज़ी लाने के अलावा सरहदी क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण मार्गों और राज्य की अन्य महत्वपूर्ण सडक़ों को मंज़ूरी देने की माँग की है।
दिल्ली-अमृतसर -कटरा एक्सप्रैसवे प्रोजैक्ट के अमल में तेज़ी लाने के लिए केंद्रीय मंत्री के दख़ल की माँग करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके ध्यान में लाया कि इस एक्सप्रैसवे की मार्गरेखा को पंजाब और हरियाणा की सरकारों के सलाह -मशवरे से अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि नई मार्गरेखा जो अभी आने वाले समय में अपनाई जानी है, अमृतसर से शुरू होकर सीधी दिल्ली वेस्टर्न पैरीफिरल एक्सप्रैसवे या दिल्ली में कुंडली -मानेसर -पलवल एक्सप्रैसवे तक जायेगी। यह मार्ग अहम धार्मिक और आर्थिक केन्द्रों जैसे कि डेरा बाबा नानक, कादियाँ, अटरी बार्डर, गंडीविंड, तरन तारन, गोइन्दवाल साहिब, मक्खू, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, मलेरकोटला, तलवंडी साबो, पटियाला और मुनक आदि स्थानों को जोड़ेगा। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के साथ जोडऩे वाले इस एक्सप्रैसवे का निर्माण करने पर ज़ोर देते हुए कहा कि इस मार्ग से दो सरहदी राज्यों पंजाब और हरियाणा के जुडऩे के कारण इसकी बहुत ज़्यादा महत्ता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की तरफ से कंसलटेंट फर्म को अंतिम मार्गरेखा पर अधारित विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट के अंतिम प्रारूप को जल्द से जल्द सौंपने के लिए कहा जाये। पंजाब के सरहदी इलाकों में श्री हरगोबिन्दपुर-बटाला-फतेहगड़ चूडिय़ां-अजनाला-चौंगावां-अटरी रोड में लुप्त लिंक को अपग्रेड, मज़बूत और विकसित करने की माँग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 97.18 किलोमीटर की लंबाई वाली यह सडक़ रक्षा बलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सडक़ इलाके में सेना को जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता मुहैया करवाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सडक़ पर यातायात बढऩे के मद्देनजऱ इसको अपग्रेड करने की तत्काल ज़रूरत है और उन्होंने इस प्रोजैक्ट की जल्द से जल्द मंज़ूरी देने की माँग की। मुख्यमंत्री ने फिऱोज़पुर, फाजिल्का, तरन तारन, गुरदासपुर और पठानकोट के सरहदी जिलों में 557 किलोमीटर सडक़ को अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सौंपे 425.62 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट को मंजूरी देने की भी माँग की। मुख्यमंत्री ने बंगा-गढ़शंकर-आनंदपुर साहिब-नैना देवी रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 148 पर स्थित फतेहाबाद-रतिया-बुढलाडा और मंडी के अंतर्राज्यीय मार्गों को मौजूदा वित्तीय साल के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की माँग की क्योंकि इस संबंधी विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट (डी.पी.आर.) पहले ही सौंपी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बठिंडा-ज़ीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को अपग्रेड करने के प्रोजैक्ट को सफलतापूर्वक मुकम्मल करने के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के ध्यान में लाया कि मक्खू में एक फ्लाईओवर को छोडक़र अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग भी मुकम्मल हो गया है और इस फ्लाईओवर का काम भी तेज़ी से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रोपड़ -फगवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिगृहण करने के कार्य ने भी गति पकड़ ली है। चण्डीगढ़ के लिए रिंग रोड जो पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में से गुजऱनी है, के लिए यू.टी. प्रशासन की तरफ से सौंपे प्रस्ताव को पहल के आधार पर सैद्धांतिक मंज़ूरी देने की माँग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों राज्यों और यू.टी. की सडक़ों की अंतर्राज्यीय मार्गरेखा को अंतिम रूप देने के लिए इसको जल्द मंज़ूरी दिए जाने की ज़रूरत है।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × 1 =

Most Popular

To Top