चंडीगढ़,
शिक्षा मंत्री पंजाब श्री ओम प्रकाश सोनी ने अध्यापक दिवस की समूह अध्यापकों को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में श्री सोनी ने कहा कि देश और समाज की उन्नति में अध्यापकों की तरफ से अहम भूमिका निभाई जा रही है क्योंकि अध्यापक शैक्षिक ढांचों के मज़बूत स्तंभ हैं और अध्यापकों से शिक्षा हासिल करके देश दुनिया में नौजवानों द्वारा नित्य नई खोजें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक स्वयं को समय का साथी बनाकर नये तरीकों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा दें जिससे पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में अगुआ राज्य बन सके। भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जोकि महान विद्वान, शिक्षा शास्त्री और देश के दूसरे राष्ट्रपति थे के जन्म दिवस को अध्यापक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
