पंचायत समिति के लिए 3 संभावी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किए दाखिल
चंडीगढ़,
राज्य चुनाव आयोग, पंजाब ने आज जि़ला परिषद और पंचायत समिति के मतदान सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिससे राज्यभर में आज नामांकन दाखि़ल करने की प्रक्रिय शुरू हो गई। पहले दिन राज्यभर में जिला परिषद के लिए किसी भी संभावी उम्मीदवार की तरफ से नामांकन पत्र नहीं भरा गया जबकि पंचायत समिति के लिए 3 संभावी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखि़ल किये हैं। नामांकन भरने की आखिऱी तारीख़ 7 सितम्बर 2018 है। नामांकन पत्रों की जांच 10 सितम्बर को होगी और 11 सितम्बर तक उम्मीदवार अपने कागज़ वापिस ले सकेंगे। 19 सितम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट पड़ेंगे, जिनकी गिनती 22 सितम्बर को होगी।
