प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिक्षा दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से करेंगे बातचीत, शिक्षा दिवस पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कल शिक्षकों को पुरस्कार करेंगे वितरीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की पूर्ण संध्या पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। कल शिक्षक दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु शिक्षकों को एक समारोह में पुरस्कार देंगे। इस वर्ष केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के चुनाव के लिए दिशा निर्देशों में बदलाव किया है। नये दिशा-निर्देशों से पुरस्कार विजेताओं का चयन अधिक पारदर्शी और निषपक्ष हुआ है । साथ ही शिक्षकों द्वारा शिक्षा में नई खोज व स्कूल और विद्यार्थियों के मूल्यसंवर्धन को पुरस्कार देने का आधार बनाया गया है।
