चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लोक इंसाफ़ पार्टी के विधायकों बलविन्दर सिंह बैेंस और सिमरजीत सिंह बैंस के पिता मोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । श्री मोहन सिंह का आज दोपहर लुधियाना में देहांत हो गया । वह अपने पीछे अपनी पत्नी, चार पुत्रों और एक बेटी को छोड़ गए हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोहन सिंह के विरह से पूरे परिवार को बहुत बड़ी कमी हुई है । उन्होंने दु:खी परिवार के साथ हमदर्दी का प्रगटावा किया और इस अपूर्णीय कमी को सहन करने के लिए परिवार को हौंसला प्रदान करने के लिए परमात्मा के आगे प्रार्थना की ।