धर्मशाला : सांसद शांता कुमार 1 सितंबर को धर्मशाला में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जिलास्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। डाक विभाग के धर्मशाला मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शनिवार को धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित सामुदायिक भवन में दोपहर बाद 2ः30 बजे आरंभ होगा। यह जानकारी धर्मशाला मंडल के अधीक्षक डाकघर सोमदत्त राणा ने दी। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की देशभर में शुरुआत करने वाले हैं। धर्मशाला मंे आयोजित कार्यक्रम इसी राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम का भाग होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत, चालू खाता, मनी ट्रांसफर, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, बिल भुगतान आदि समेत कई तरह के सुविधाओं की पेशकश करेगा।