पंजाब

मुुख्यमंत्री द्वारा ‘आई हरियाली ’ मोबाईल एप का आई.ओ.एस. स्वरूप जारी

चंडीगढ़,

पंजाब सरकार की ‘घर -घर हरियाली’ योजना के अंतर्गत राज्य के पर्यावरण को साफ़ सुथरा और प्रदूषण रहित बनाने के मंतव्य से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा ‘आई हरियाली ’ मोबाईल एप का आई.ओ.एस. स्वरूप (ऑपरेटिंग सिस्टम) जारी किया गया है जिससे एपल कंपनी का मोबाईल इस्तेमाल करने वालों को इस एप के ज़रिये पौधे प्राप्त करने के चाहवानें को बड़ी सुविधा मिलेगी। आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में यह एप्लीकेशन लोगों को समर्पित करने मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पंजाब सरकार के ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब ’ को और प्रौत्साहन मिलेगा और राज्य के पर्यावरण संतुलन को यकीनी बनाया जा सकेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इस एप के एंडरॉयड स्वरूप को जारी किया गया था। 

जि़क्रयोग्य है कि यह देश की पहली ऐसी एप है जिसके द्वारा लोग अपने नजदीकी सरकारी नर्सरी से अपनी पसंद का पौधा बिल्कुल मुफ़्त प्राप्त कर सकते हैं। इस मोबाईल एप के द्वारा संगरूर, लुधियाना, पटियाला जिले जहाँ जनसंख्या घनत्व ज़्यादा है, के लोगों द्वारा बड़ी दिलचस्पी दिखाई गई है। इन पौधों में मुख्य तौर पर सजावटी, फलदार और दवाओं वाले पौधे शामिल हैं। वन मंत्री श्री साधु सिंह धर्मसोत ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इस मोबायल एप के द्वारा पौधे प्राप्त करने को लोगों द्वारा बड़ा समर्थन मिला है। ग़ैर सरकारी संगठनों, नौजवानों और विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों द्वारा इस एप के द्वारा बड़ी संख्या में पौधे प्राप्त किये गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘घर-घर हरियाली ’ मुहिम के अंतर्गत राज्यभर में 32 लाख पौधे लगाऐ जा चुके हैं।  मंत्री ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को यह भी बताया कि होशियारपुर जिले के तलवाड़ा क्षेत्र में वाटरशेड योजनाबंदी (अर्ध पहाड़ी क्षेत्रों में कुदरती पानी के इक_ा होने वाला स्थान) के लिए ड्रोन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।राज्यभर में पौधे लगाने की मुहिम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न सिफऱ् हरियाली बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों को साफ़ सुथरा वातावरण मुहैया भी करवाया जा सकेगा। उन्होंने इस योजना संबंधी लोगों को और अधिक जागरूक करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

14 + 19 =

Most Popular

To Top