नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य मेंं बाढ़ से प्रभावित कोडागु इलाके में पुनर्वास कार्याें के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की। कुमारस्वामी ने यहां गृह मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बाढ़ के कारण लगभग 3435.80 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने केंद्र सरकार से 2000 करोड़ रुपए की मदद की मांग भी दोहराई। मुख्यमंत्री ने 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राहत एवं पुनर्वास कार्याें के लिए 2000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया था। राज्य के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर और मंत्री आर वी देशपांडे और बी केशेमपुर के साथ आए कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में बाढ़ के कारण 65 लोगों की मौत हुई।
राज्य सरकार ने ज्ञापन में कहा है,”हमें लगभग 65 लोगों और 165 मवेशियों के नुकसान का सामना करना पड़ा है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक 5,500 से ज्यादा मकान नष्ट हो गए हैं और करीब 1,400 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। चूंकि अभी भी इन इलाकों में बारिश हो रही है, खासतौर से कोडागु जिले में, इसलिए स्थिति के अनुकूल होते ही प्रभावित गांवों का एक विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाएगा।” कर्नाटक सरकार ने बारिश से प्रभावित कोडागु, दक्षिणी कन्नड़, हासन, चिकमंगलुरु और शिवमोगा जिलों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 400 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया।
