कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता संभालने के बाद राज्य में 20 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश आया
चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विकास के लिए निजीकरण की महत्ता को स्वीकृत करते हुए कहा कि राज्य की नयी औद्योगिक और व्यापार नीति राज्य में निजी निवेश को लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और कांग्रेस द्वारा राज्य की सत्ता संभालने के बाद निवेशकों ने पहले ही 20,000 करोड़ रुपए के निवेश की वचनबद्धता अभिव्यक्त की है। अमरीका के राजदूत कैनत्थ इयान जस्टर के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री जस्टर के विचारों पर सहमति अभिव्यक्त की जिन्होंने प्राईवेट सैक्टर के सशक्तीकरन की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निजी सैक्टर को भी कॉर्पोरेट सामाजिक जि़म्मेदारी निभानी चाहिए। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा पंजाब की नयी औद्योगिक नीति इस राह में ही तैयार की गई है। अमरीका के राजदूत श्री जस्टर आज दोपहर मुख्यमंत्री को मिलने आए थे। मुख्यमंत्री ने दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उन्होंने 1985 में राज्य के कृषि मंत्री होते हुए अमरीका की अंतरराष्ट्रीय कंपनी पैपसीको को संगरूर जिले में आलू के चिप्स बनाने का प्लांट लगाने के लिए ज़ोर दिया जो शायद पंजाब में पहली बहु -राष्ट्रीय कंपनी (एम.एन.सी) थी। उन्होंने कहा कि नयी औद्योगिक नीति का उद्देश्य उन निवेशकोंं और उद्दमियों को रियायतें और लाभ उपलब्ध करवाने पर केंद्रित है जो राज्य में अपने उद्यम स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भरोसा प्रकट किया कि पंजाब जल्दी ही देश में निवेश के पक्ष से सबसे पंसदीदा क्षेत्र के तौर पर उभरेगा। उन्होंने कहा कि निवेश पक्षीय इस औद्योगिक नीति में उद्योगों को बिना किसी रुकावट से 5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मुहैया करवाने के अलावा और रियायतें भी दी गई हैं। उन्होंने श्री जस्टर को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उन अमरीकी निवेशकों को हर संभव सहायता और सहयोग उपलब्ध करवाएगी जो राज्य में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने की इच्छा रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों की इच्छाएंं बहुत ज़्यादा हैं और राज्य सरकार उनको पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकवाद के दौरान पलायन कर चुके उद्योग अब फिर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र के साथ बहुत बढिय़ा सम्बन्ध हैं जो राज्य के लिए सहायक होते हैं। उन्होंने भारत की अनेकता में एकता की विलक्षणता का जि़क्र करते हुए सांप्रदायिक सदभावना की महत्ता की बात भी की। उन्होंने कहा कि यहाँ किसी किस्म के कट्टड़वाद के लिए कोई जगह नहीं है और उनकी सरकार ने बेअदबी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गुनाहगारों को उम्रकैद की सज़ा देने के लिए बाकायदा बिल लाई है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि चाहे साल 2019 की लोक सभा मतदान के नतीजे वोटों से पहले होने वाले गठजोड़ पर निर्भर करेंगे परन्तु कांग्रेस स्पष्ट तौर पर मज़बूत स्थिति में उभरेगी क्योंकि भाजपा का आधार तेज़ी से छिन चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि देश का केवल दो प्रतिशत ज़मीनी क्षेत्रफल होने के बावजूद पंजाब कृषि प्रधान राज्य है जो देश के अन्न भंडार में 40 प्रतिशत का योगदान डाल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए अब समय आ गया है कि कृषि अर्थव्यवस्था से अति आधुनिक उद्योग में प्रवेश किया जाये क्योंकि हमारी रिवायती कृषि पहले ही हाशिए पर पहुँच चुकी है।’’ इस मौक पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार और विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह उपस्थित थे।
