धर्मशाला, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को उनके लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे अपने अधिकारों का संरक्षण करने में समर्थ हों। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य महिलाओं का उत्पीड़न व घरेलू हिंसा को रोकने के साथ उनके अधिकारों की सुरक्षा करना है। उन्होंने मंगलवार को धर्मशाला में विभिन्न मामलों की सुनवाई समाप्त होने के उपरांत यह बात कही। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में सोमवार और मंगलवार को महिला आयोग की अदालत के समक्ष 45 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे। इनमें 18 मामलों में ही दोनों पक्ष मौजूद रहे, जिनकी सुनवाई की गई, इनमें से एक मामले का निपटारा कर दिया गया, शेष पर आगे कार्यवाही की जाएगी। इसके उपरांत उन्होंने आयोग की सदस्यों सहित कांगड़ा रैडक्रॉस सोसायटी के पुनर्वास केंद्र प्रयास भवन और दाड़ी स्थित वृद्ध एवं दिव्यांग आश्रम का निरीक्षण किया। इस मौके आयोग की सदस्य इंदु बाला और सदस्य सुषमा भट्ट, सदस्य सचिव संदीप नेगी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।