पंजाब

3 आई.ए.एस. और 4 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़,

पंजाब सरकार द्वारा 3 आई.ए.एस. और 4 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादले / तैनातियों के आदेश जारी किये गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि आई.ए.एस. अधिकारियों में श्री रजत कुमार अग्रवाल को मुख्य कार्यकारी अफ़सर, पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमैंट प्रोमोशन और अतिरिक्त प्रभार मैनेजिंग डायरैक्टर, पंजाब इनफोटैक्क और अतिरिक्त प्रभार मैनेजिंग डायरैक्टर, पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट निगम लिमटिड, श्री गुरलवलीन सिंह सिद्धू को डायरैक्टर, इंडस्ट्रीज और कामर्स और अतिरिक्त प्रभार मैनेजिंग डायरैक्टर पंजाब वित्त निगम लिमटिड और अतिरिक्त प्रभार डायरैक्टर, सूचना प्रौद्यौगिकी और श्री दविन्दरपाल सिंह खरबन्दा को डिप्टी कमिशनर, मोगा के तौर पर तैनात किया गया है। इसी तरह पी.सी.एस. अधिकारियों में श्री परमजीत सिंह -1 को अतिरिक्त सचिव आबकारी और कर और अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त सचिव, जल सप्लाई और सेनिटेशन, श्री अमनदीप बांसल की सेवाएंं अतिरिक्तमैनेजिंग डायरैक्टर, पनसप के तौर पर फूड, सिवल सप्लाईज़ और उपभोक्ता मामलों के विभाग के सुपुर्द की गई हैं, श्री संजीव कुमार (2012) को ज्वार्इंट राज्य ट्रांसपोर्ट कमिशनर, पंजाब और श्री संजीव कुमार (2018) को सहायक कमिशनर, (शिकायतें) फतेहगढ़ साहिब और अतिरिक्त प्रभार सब -डिविजऩल मैजिस्ट्रेट, फतेहगढ़ साहिब के तौर पर तैनात किया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × one =

Most Popular

To Top