चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज बहबल कलां गोली कांड के मृत्तकों के वारिसों और ज़ख्मियों के लिए घोषित 2.90 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता के चैक सौंपे । मुख्यमंत्री ने जस्टिस रणजीत सिंह आयोग द्वारा मृत्तकों वारिसों को 75 लाख रुपए और नौकरी देने की सिफ़ारश से आगे बढ़ते हुए वित्तीय सहायता एक करोड़ रुपए कर दी थी । कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पीडि़त परिवारों को चैक सुपुर्द करते समय पर हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि किसी भी तरह की वित्तीय सहायता दिवंगतों की कमी पूरा नहीं कर सकती । सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों और हरमिन्दर सिंह गिल भी चैक देने के समय पर मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे । एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने बहबल कलां गोलीकांड के मृत्तक गुरजीत सिंह गाँव सरावां और कृष्ण भगवान सिंह गाँव बहबल खुर्द के परिवारों के लिए पहले जारी वित्तीय सहायता में दोनों परिवारों के लिए 90 -90 लाख रुपए की बढ़ोतरी की थी । जि़क्रयोग्य है कि अकाली -भाजपा सरकार, जिसके शासन के दौरान यह घटना घटी थी, ने मृत्तकों के परिवारों को सिफऱ् 10 -10 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया था । कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार द्वारा वित्तीय मदद बढ़ाने से यह रकम एक करोड़ रुपए हो गई है । मुख्यमंत्री ने इस रकम में 90 लाख रुपए के वृद्धि का ऐलान गत 30 जुलाई को प्रैस कॉंफे्रंस में किया था । इसके अलावा जि़ला बठिंडा के गाँव नाथपुरा के अजीत सिंह, जो उस समय गंभीर ज़ख्मी हो गया था, को वित्तीय सहायता के तौर पर 60 लाख रुपए का चैक प्रदान किया । इसके साथ ही सरकार ने उसके इलाज पर हुआ मुकम्मल ख़र्च भी अदा करने का ऐलान करते हुए उसकी देखभाल के लिए 15,000 रुपए प्रति महीना पर देखभाल करने वाले व्यक्ति को मुहैया करवाने का ऐलान किया । इसी तरह बेअंत सिंह गाँव बहबल खुर्द, जोकि घटना के दौरान ज़ख्मी हुआ था, को मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का चैक सौंपा । सरकार उसके इलाज पर ख़र्च हुए 2.60 लाख रुपए की अदायगी भी कर चुकी है । जिन पारिवारिक सदस्यों द्वारा चैक प्राप्त किये गए उनमें बेअंत सिंह, कृष्ण भगवान सिंह के परिवारों में से महेन्दर सिंह और सुखराज करण सिंह, अजीत सिंह और गुरजीत सिंह के परिवार में से साधु सिंह शामिल थे ।
