संसार

ब्रिटेन में राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रैली में घुसे खालिस्तान समर्थक

लंदनः  लंदनः ब्रिटेन के दो दिवसीय दौर पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।  इस दौरान शनिवार को  लंदन में आयोजित एक रैली में  राहुल की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक सामने आई जब वहां  खालिस्तान समर्थक  घुस गए व खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। राहुल गांधी इस कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने वाले थे। बाद में सुरक्षा बलों और पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों को वहां से हटाया। बता दें कि लंदन में 12 अगस्त को आयोजित खालिस्तान समर्थक रैली को लेकर भारत ने ब्रिटेन से नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि लंदन में होने वाला कार्यक्रम एक अलगाववादी गतिविधि है, जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है। इससे पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को ‘बेहद दुखद त्रासदी’ बताया और कहा कि वह किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा में शामिल लोगों को सजा देने का 100 फीसदी समर्थन करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षक द्वारा हत्या के बाद 1984 में हुए दंगों में करीब 3,000 सिख मारे गए थे,  उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। राहुल गांधी ने ब्रिटेन के सांसदों और स्थानीय नेताओं की सभा में शुक्रवार को कहा कि यह घटना त्रासदी थी और बहुत दुखद अनुभव था, लेकिन उन्होंने इससे असहमति जताई कि इसमें कांग्रेस ‘शामिल’ थी।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी के भी खिलाफ कोई भी हिंसा गलत है।  भारत में कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

9 − 6 =

Most Popular

To Top