स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें‘ दर्शकों काफी लम्बे समय से टीआरपी चार्ट्स में नजर नहीं आ रहा था। बीते हफ्ते ही इस सीरियल को कुछ राहत मिली है क्योंकि इस सीरियल ने बार्क रिपोर्ट द्वारा जारी किए गए टॉप 20 सीरियल्स में इसका नाम नहीं है। खैर निर्माता लगातार इस कोशिश में है कि जिस तरह कुछ महीने पहले ये सीरियल दर्शकों के दिलों पर राज करता था, ठीक वैसा ही अब करे।आए दिन इस सीरियल में धमाकेदार ट्विस्ट आते रहते है और भल्ला परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं लेती है। खैर कुछ ना कुछ करके जैसे तैसे हर मुश्किल से भल्ला परिवार बाहर निकल ही आता है। आपको बता दें मुश्किल की खड़ी में भल्ला परिवार एक दूसरे का जिस तरह से साथ देते है, जिस तरह की बॉन्डिंग हर किरदारों के बीच दिखाई जाती है, ठीक वैसी ही बॉन्डिंग इनके बीच असल जिंदगी में भी दिखाई देती है।बता दें कि इस सीरियल में रमन भल्ला और रुही भल्ला का किरदार निभाने वाले करण पटेल और रुहानिका की एक दूसरे के साथ खूब बनती है। यहां तक की शूटिंग के बाद भी दोनों कई दफा साथ में मस्ती करते हुए नजर आते है। रुहानिका और करण जिस तरह से पर्दे पर बाप-बेटी के किरदार में दिखते है ठीक वैसे ही पर्दे के पीछे भी दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है।हाल ही में रुहानिका करण पटेल के साथ उनके जिम गई और वहां से ली गई तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर में रुहानिका करण की तरह ही भारी भरकम डम्बल उठाती हुई नजर आ रही है। तस्वीर को साझा करते हुए रुहानिका ने इस ओर इशारा किया है कि वह और करण जिम बडीज है।तो क्या ऐसे में अनुमान लगाया जाए कि नन्हीं रुहानिका भी अपने ऑनस्क्रीन पापा की तरह फिटनेक फ्रिक हो चुकी है।