टीवी के पॉपुलर शो ‘इश्कबाज‘ में इन दिनों ओमकारा सिंह ओबरॉय का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर कुणाल जयसिंह सुर्खियों में है। खबर के मुताबिक, टीवी एक्टर कुणाल जयसिंह बहुत जल्द मंगेतर भारती कुमार से शादी के बंधन में बंधने वाले है। जी हां इस खबर की पुष्टि इश्कबाज सह-कलाकार निकितिन धीर ने की हैं। निकितिन धीर ने कन्फर्म करते हुए खुलासा किया हैं कि, कुणाल जयसिंह और उनकी मंगेतर भारती कुमार डिसेंबर में शादी करने वाले हैं। बात दें, पिछले दिनों कुणाल जयसिंह ने मीडिया से छुपाते हुए इंगेजमेंट सेरेमनी की थी। कुणाल और भारती अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा से ही सीक्रेटिव थे। लेकिन इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद खुद ही अपने इस इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया के जारिए जारी की थी। तस्वीरों में उनकी मंगेतर भारती पीले रंग के खूबसूरत सलवार सूट में थी जबकि कुणाल इस दौरान हल्के नीले रंग की शेरवानी में नजर आए। इनदोनों की यह इंगेजमेंट सेरेमनी इस्कॉन मंदिर में हुई थी। इस दौरान फंक्शन में कुणाल और भारती के परिवार वाले शामिल हुए थे। इंगेजमेंट सेरेमनी में कुणाल और भारती के दुसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे। इनदोनों की यह तस्वीरें फैन क्लब में वायरल होती दिखाई दी। एक्ट्रेस आकांक्षा मल्होत्रा इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं थी ।टीवी शो ‘द बडी प्रोजेक्ट’ के सेट पर पहली बार कुणाल जयसिंह और भारती कुमार की मुलाकात हुई थी। आपको बता दें, भारती पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। दर्शकों ने भारती को यम हैं हम, ईशा, हमसे है लाइफ में देखा होगा। कुणाल भी इश्कबाज के अलावा दिल बोले ओबरॉय, डोली अरमानों की, प्यार तूने क्या किया और ये है आशिकी में एहम किरदार निभाते नजर आ चुके हैं।बता दें, पिछले कई दिनों से टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स एक के बाद एक शादी या सगाई किये जा रहे हैं। ‘इश्क़बाज़’ में नेगेटिव किरदार निभाने वालीं विविधा कीर्ति ने भी कुछ समय पहले शादी की हैं। टीवी कपल रुबीना मलिक और अभिनव शुक्ल ने भी जून में शादी की। इससे पहले दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहीम ने निगाह किया। अब इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला हैं।