जकार्ताः भारतीय नौकायन खिलाडिय़ों ने 18वें एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर के छठे दिन की शानदार शुरूआत की । भारतीय टीम में स्वर्ण सिंह, दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह शामिल थे जिन्होंने पुरूषों की चौगुनी स्कल्स में 6:17.13 का समय निकालकर पीला तमगा जीता। भोकानल कल व्यक्तिगत वर्ग में नाकाम रहे थे। वहीं पदक तालिका में10 देशों की स्थिति इस प्रकार है। छठे दिन की शुरुआत के साथ ही भारत 1 अंक की छलांग के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गया।